+91 8679200111
hasguru@gmail.com

HRTC द्वारा चलाई जा रही योजनाएँ

H.R.T.C. (हि.प्र. सड़क परिवहन निगम )-2 अक्टूबर, 1974 को HRTC का गठन हि.प्र. परिवहन और मण्डी कुल्लू परिवहन को मिलाकर किया गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम लोगों को राज्य में तथा राज्य के बाहर 3,254 बसों द्वारा यात्री परिवहन सुविधाएँ उपलब्ध करवा रहा है तथा प्रतिदिन 6.14 लाख किलोमीटर (लगभग) दूरी के साथ 2,693 रूटों (30.11.2017 तक) पर बस सेवाएँ चला रहा है।
HRTC द्वारा चलाई जा रही योजनाएँ-

  • स्मार्ट कार्ड योजना- एचआरटीसी ने “स्मार्ट कार्ड” पेश किया है। इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारक को एचआरटीसी बसों में यात्रा करने पर किराये में 10 प्रतिशत की छूट दी जाती है। आम जनता रुपये का भुगतान करके स्मार्ट कार्ड खरीद सकती है। 50/- की वैधता दो वर्ष के लिए है।
  • ग्रीन कार्ड योजना- ग्रीन कार्ड धारकों को किराये में 50 किमी. की दूरी के भीतर 25 प्रतिशत तक छूट प्रदान की गई है। इस कार्ड की वैधता दो वर्ष तक है तथा कार्ड की कीमत 50 ₹ है।
  • सिल्वर कार्ड योजना- निगम द्वारा सिल्वर कार्ड योजना आरम्भ की गई है। इस कार्ड की कीमत 20 ₹ है व वैधता दो वर्ष है। यह कार्ड दूसरे राज्यों में भी निगम की बसों में 18 किमी. तक यात्रा करने पर मान्य है व किराये में इस कार्ड पर 30 प्रतिशत छूट दी जाती है।
  • वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान कार्ड योजना- निगम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान कार्ड की सुविधा आरम्भ की गई है जिसके तहत 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिक को निगम की साधारण बसों में किराये में 30 प्रतिशत की छूट दी गई है।
  • दर्शन सेवा योजना- हिमाचल प्रदेश में रिलिजियस टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सुखविंदर सरकार ने नई पहल की है. सरकार द्वारा दर्शन सेवा योजना के तहत प्रदेश के शक्तिपीठों को जोड़ने के लिए धर्मशाला से चिंतपूर्णि तक बस सेवा शुरू की गई है. जिसे धर्मशाला से हरी झंडी दिखा दी गई है।
  • महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा- महिलाओं को रक्षा बन्धन तथा भैया दूज के अवसर पर निगम की साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। मुस्लिम महिलाओं को ईद तथा बकरीद के अवसर पर निगम की साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है।
  • सरकारी स्कूलों के छात्रों को निःशुल्क यात्रा सुविधा-सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले +2 कक्षा तक के छात्रों को हिमाचल परिवहन निगम की साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जाती है।
  • गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा- निगम द्वारा कैंसर, रोड़ की हड्डी व किडनी डायलिसिस ग्रस्त मरीजों को एक अनुचर सहित निगम की साधारण बसों में इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा जारी की गई पर्ची के आधार पर राज्य व राज्य के बाहर निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जाती है।
  • दिव्यांग व्यक्तियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा – निगम द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को एक अनुचर सहित निगम की साधारण बसों में प्रदेश के भीतर निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है।
  • शौर्य अवार्ड विजेताओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा- शौर्य आवार्ड विजेताओं को हिमाचल प्रदेश राज्य के भीतर निगम की साधारण बसों के अतिरिक्त डीलक्स बसों में भी निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है।
  • नई बसों की खरीद- लोगों को सुरक्षित तथा आरामदायक बस सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए निगम के बेड़े में 325 नई बसें जोड़ी है।
  • नारी को नमन योजना- निगम द्वारा साधारण बसों में राज्य के भीतर यात्रा करने पर महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
  • लग्जरी बसें-निगम बैट लिजिंग आधार पर 94 सुपर लग्जरी बसें (वोल्बो/सकेनिया) और 28 लग्जरी वातानुकूलित बसें अन्तर्राजीय माग पर यात्रियों की सुविधा हेतु चला रहा है।
  • • 24 x 7 हेल्पलाइन निगम व निजी बसों के यात्रियों की शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए 24×7 हेल्पलाईन सेवा 94180-00529 व 0177-2657326 शुरू की है।
  • प्रतिबन्धित मार्गों पर टैक्सियाँ–शिपला शहर में लोगों की सुविधा हेतु टैक्सियाँ शहर के प्रतिबन्धित मागों पर निगम द्वारा बलाई जा रही है।
  • टैम्पो ट्रैवलर मुख्य पर्यटक स्थलों के लिए – निगम द्वारा 7 टैम्पो ट्रैवलर मुख्य पर्यटक स्थलों के लिए वैट लिजिंग आधार पर राज्य के भीतर पर्यटकों व आम यात्रियों की सुविधा हेतु चलाये गए हैं।

चालक प्रशिक्षण संस्थान व प्रदूषण निरीक्षण केन्द्र वर्तमान में राज्य में 10 सरकारी, 11 हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम तथा 190 निजी चालक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत है तथा 5 सरकारी और 88 निजी प्रदूषण निरीक्षण केन्द्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रहे हैं।

हिम ग्रामीण परिवहन स्वरोजगार योजना परिवहन विभाग ने ‘हिम ग्रामीण परिवहन स्वरोजगार योजना’ के अंतर्गत् बेरोजगार युवाओं, विधवाओं, सहकारी सभाओं एवं चालक/परिचालकों को PMGSY की सड़कों व नए रूटों के परमिट दिए ताकि ग्रामीण यातायात को सुदृढ़ किया जा सके।HP State Road Project-II-विश्व बैंक के सहयोग से 650 Km जिला मार्गों का उन्नयन किया जाएगा।

Leave a Reply